नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं। इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान हुआ था जबकि 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे।
संसदीय चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 59.14 प्नतिशत मतदान हुआ। शाम 4 बजे तक 49.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दोपहर के 2 बजे तक मतदान का प्रतिशत 38.63 रहा। दोपहर 12 बजे तक 23.48% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। वहीं सुबह दस बजे तक 10.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चौथे चरण में आज यूपी की 13, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 8, झारखंड की 3, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, राजस्थान की 13 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है।
चौथे चरण में दोपहर 6 बजे तक मतदान
बिहार- 53.67 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 9.79 फीसदी
मध्य प्रदेश- 65.86 फीसदी
महाराष्ट्र- 51.02 फीसदी
ओडिशा- 64.05 फीसदी
राजस्थान- 62.86 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 53.12 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 76.47 फीसदी
झारखंड- 63.42 फीसदी
चौथे चरण में दोपहर 4 बजे तक मतदान
बिहार- 44.23 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 8.42 फीसदी
मध्य प्रदेश- 55.30 फीसदी
महाराष्ट्र- 41.16 फीसदी
ओडिशा- 51.54 फीसदी
राजस्थान- 54.19 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 44.16 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 52.37 फीसदी
झारखंड- 44.90 फीसदी
चौथे चरण में दोपहर 2 बजे तक मतदान
बिहार- 37.71 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 6.66 फीसदी
मध्य प्रदेश- 26.62 फीसदी
महाराष्ट्र- 29.94 फीसदी
ओडिशा- 35.79 फीसदी
राजस्थान- 44.62 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 34.42 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 66.01 फीसदी
झारखंड- 56.37 फीसदी
चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक मतदान
बिहार- 18.26 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 3.74 फीसदी
मध्य प्रदेश- 26.62 फीसदी
महाराष्ट्र- 16.47 फीसदी
ओडिशा- 19.67 फीसदी
राजस्थान- 29.19 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 21.18 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 35.10 फीसदी
झारखंड- 29.21 फीसदी
चौथे चरण में सुबह 10 बजे तक मतदान
बिहार- 10.76 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 0.68 फीसदी
मध्य प्रदेश- 11.39 फीसदी
महाराष्ट्र- 6.4 फीसदी
ओडिशा- 8.34 फीसदी
राजस्थान- 12.25 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 9.87 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 16.87 फीसदी
झारखंड- 12 फीसदी
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनावों के पहले तीन चरणों में 302 सीटों पर मतदान हो चुका है जबकि अंतिम तीन चरणों में 168 सीटों पर मतदान होगा। इसी क्रम में चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एस एस आहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों एवं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी। भाकपा के कन्हैया कुमार, बीजेपी के बैजयंत पांडा, कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, तृणमूल कांग्रेस की शताब्दी रॉय और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा सहित कई अन्य उम्मीदवार भी चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे नामी चेहरों में शामिल हैं।