इस देश ने आईफोन 12 की बिक्री पर लगाया बैन, बताया- सबसे ज्यादा रेडिएशन वाला फोन

इस देश ने आईफोन 12 की बिक्री पर लगाया बैन, बताया- सबसे ज्यादा रेडिएशन वाला फोन

फ्रांस की एक सरकारी निगरानी एजेंसी ने यह कहते हुए एप्पल को फ्रांसीसी बाजार से आईफोन 12 को वापस लेने का आदेश दिया है कि इसके विद्युत-चुंबकीय विकिरण का स्तर बहुत अधिक है। नेशनल फ्रीक्वेंसी एजेंसी ने मंगलवार को एक बयान में एप्पल से पहले से उपयोग में लाए जा रहे फोन के वास्ते इस गड़बड़ी को शीघ्र दूर करने के लिए सभी उपलब्ध उपाय करने को कहा। यह एजेंसी लोगों पर रेडियो-इलेक्ट्रिक फ्रीक्वेंसी तथा विद्युत-चुंबकीय विकिरण के प्रभाव की निगरानी करती है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आईफोन 12 के संबंध में सुधार के जो भी कदम उठाए जाएंगे, उनकी वह निगरानी करेगी और यदि ये कारगर नहीं पाए जाएंगे तो पहले ही बेचे जा चुके फोन एप्पल को वापस लेने होंगे। लेकिन एप्पल ने भिन्न राय प्रकट करते हुए कहा कि उसका उपकरण विकिरण से संबंधित सभी विनियमों के पैमाने पर खरा उतरता है।

एजेंसी ने कहा कि उसने हाल में आईफोन 12 समेत 141 मोबाइल फोन की विद्युत-चुंबकीय तरंगों को लेकर जांच की थी। इसने कहा कि जांच में पाया गया कि हाथ में या जेब में रखे होने की स्थिति में फोन के परीक्षण के दौरान विद्युत-चुंबकीय ऊर्जा अवशोषण 5.74 वाट प्रति किलोग्राम था जो यूरोपीय संघ के चार वाट प्रति किलोग्राम के मानक से अधिक है। इसने कहा कि आईफोन 12 में भी विकिरण अधिक पाया गया।
Previous articleसुरेश रैना ने भारत को दी नसीहत, कहा – वर्ल्ड कप जीतना है तो करो ये काम
Next articlePM मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का किया विस्तार, श्रमजीवियों संग खिंचवाई सेल्फी