पुरी: समुद्री तूफान ”फानी” का शुक्रवार की सुबह 8 बजे से पुरी शहर व उसके आसपास में लैंड फाल संभावित है तथा यह प्रक्रिया 10 बजे दिन तक चलेगी। सुबह से हवा व बारिश की तीव्रता बढ़ेगी । कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा के साथ राज्य के मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाढी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत के बाद यह जानकारी दी गई। पूरी के निचले व तटीय इलाकों में रहने वाले करीब 4.50 लाख लोगों को अबतक सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और शिफ्टिंग का यह काम सुबह तक लगातार जारी रहेगा।
इस बैठक में मौजूद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने इस तूफान के संबंध में जानकारी दी। इस बैठक में मुख्य सचिव पाढी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फानी तूफान में राज्य के 11 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंका है। इन जिलों में निचले व तटीय इलाकों में रहने वाले 4.50 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। तूफान आश्रय स्थलों में इन लोगों को रखा गया है। इन आश्रय स्थलों में भोजन, पानी की व्यवस्था किये जाने के साथ-साथ स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
भाजपा ने मेरी मां के खिलाफ मेरे पैर पकड़ने वाले को बनाया उम्मीदवार: प्रियंका
स्थानीय सरपंच की अध्यक्षता में स्थानीय कमेटियां गठित की गई हैं जो इन कार्यों का प्रबंधन कर रही है। इसके अलावा 50 हजार से अधिक प्रशिक्षित स्वयंसेवियों को इन आश्रय स्थलों में काम के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रात को भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। राहत व बचाव कार्य के लिए तैयारियां पूरी की गई हैं। 20 ओड्राफ की टीमें, 28 एनडीआरएफ की टीमें तथा 2 हजार अग्निशमन अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला कार्यालय, प्रखंड विकास अधिकारी तथा ओड्राफ टीमों को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने बताया कि राहत कार्यों के लिए सूखा भोजन तैयार रखा गया है। आवश्यक होने पर हेलिकाप्टर के जरिये लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए एक लाख से अधिक भोजन के पैकेट तैयार किये गए है। पाढी ने कैबिनेट सचिव से अनुरोध किया कि सतर्कता बरतने संबंधी एसएमएस बीएसएनएल के जरिये राज्य सरकार द्वारा भेजी जाये। इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाये।