हिंदू धर्म में हर दिन का खास महत्व है. उसी तरह सातों दिन अलग महत्व रखत हैं. लेकिन कई बार बहुत जरूरी काम दिन की शुभता देखते हुए किया जाता है. शास्त्रों और ज्योतिष के जानकारों के अनुसार माना जाता है कि अगर आप किसी अच्छे कार्य के लिए घर से निकल रहे हैं तो उस दिन के हिसाब से उपाय करने से उस काम में जल्द सफलता मिलती है.
यह मान्यता लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है और सारे लोग इसका पालन भी करते हैं. लेकिन शुक्रवार को दही खाने को अधिक फलदायी माना गया है.
मान्यता
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है और लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है. इसलिए यह बात सामान्य तौर पर भी कही जाती है कि शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इससे धन की प्राप्ति होती है . ऐसा कहा जाता है कि लक्ष्मी जी को सफेद रंग बहुत ही पसंद है. इसलिए शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें दूध या दूध से बनी हुई चीजों का भोग लगाना चाहिए.
आप जानते हैं कि दही सफेद होता है और दूध से बनाया जाता है. इस आधार पर यह मान्यता बनी कि शुक्रवार को दही खाने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और घर में धन आता है. वैसे भी दही का उपयोग किसी भी शुभ काम को करते समय या फिर किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले भी इसका सेवन किया जाता है. ऐसा करने से उस काम में सफलता मिलती है और आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता है.