आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में हुआ सस्ता, जानें रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 28 जून 2024 को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं.  जिसके मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. लेकिन कुछ राज्यों में इसकी कीमतें घट गई हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप जाकर टंकी फुल करवाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.

चेन्नई में  पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता

आज राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि चेन्नई में  पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव 

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

    बिहार सहित इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

    राज्य स्तर पर बात करें तो आज आज बिहार में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 107.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल  9 पैसे घटकर 93.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

    इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल,नागालैंड, ओडिशा,पंजाब, राजस्थानऔर तामिलनाडु में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की गई है.

    इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

    महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़कर 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल  35 पैसे बढ़कर 91.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles