जेल में ही रहेगा नीरव मोदी, जमानत याचिका खारिज

वेस्टमिंस्टर की अदालत ने तीसरी बार भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 मई तय की गई है। यानी तब तक नीरव मोदी को जेल में ही रहना होगा। वेस्टमिंस्टर कोर्ट की जज एम्मा अर्बथनॉट दोबारा इस मामले की सुनवाई करेंगी।

इससे पहले 29 मार्च को भी कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नीरव मोदी की कोर्ट में पेशी हुई। जज एम्मा अर्बथनॉट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और मामले में पुलिस ने हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने सुनवाई की अगली तारीख भी तय की।

भारत में भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर सख्‍ती जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों की 12 लक्जरी कारें बेच दी हैं। निदेशालय ने एमएसटीसी की 13 कारों की बोली मंगाई थी। इनमें से 12 कारों को खरीदार मिले, जिससे ईडी को 3 करोड़ 29 लाख रुपए मिले।

बता दें कि नीरव मोदी पिछले साल जनवरी में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का खुलासा होने से पहले देश छोड़कर भाग गया था। उसने पीएनबी के कर्मचारियों के साथ मिलकर बैंक को 13 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles