अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाएगए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सोमवार यानी आज अपने वकील के जरिए अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तृतीय आलोक यादव की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कानपुर के नौबस्ता में 13 अगस्त 1991 को तत्कालीन SO बृजमोहन उदेनिया ने राकेश सचान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें आरोप था कि उनके पास से राइफल प्राप्त हुई है जिसका लाइसेंस वह नहीं दिखा सके। इसी केस में शनिवार को अदालत ने आरोपी राकेश सचान को दोषी करार दिया था। सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद कोर्ट को फैसला सुनाना था । सचान को दोषी करार दिए जाने की सूचना पर वकीलों और समर्थकों ने बवाल करना प्रारंभ कर दिया था। इसी बीच राकेश सचान अदालत के आदेश की प्रति लेकर ही कोर्ट से भाग खड़े हुए थे । अभियुक्त द्वारा आदेश की प्रति ले जाने से अदालत में अफरा-तफरी हो गई थी ।
UP| We had a hearing, I reached on time but left after waiting an hour, as advised by my lawyer. I don't know what unfolded after that. Whatever court says would be final. We'll follow judicial process to appeal: Cabinet Min R Sachan on leaving court before verdict in arms act pic.twitter.com/LqTUO1KUE1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022