Tuesday, April 1, 2025

”अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार ”… ठेके खुलने पर आई मीम्स की बहार, पढ़ें- Funny Reactions

शराब के दो घूंट के लिए तरस रहे लोगों को जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी आज आ ही गई। करीब 40 दिन से शराब के दीवानों का इंतजार सोमवार को खत्म हुआ। ठेके खुलने की खुशी ऐसी की पीने वाले सुबह ही ठेकों के बाहर पहुंच गए। ठेकों पर लगी भीड़ की तस्वीरें बताती हैं कि कब से ये लोग जाम छलकाने का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे।

खैर, ठेकों पर तो लोगों की लाइन लगी ही, सोशल मीडिया पर शराब की दुकानें खुलने का मुद्दा भयंकर वायरल हो गया। ट्विटर पर शराब से जुड़े ट्विट और मीम्स की बाढ़ सी आ गई। ट्विटर पर #LiquorShops ट्रेंड भी करने लगा। आप भी पढ़िये लोगों के Funny Reactions

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles