दिल्ली मेट्रो ने जारी किया बड़ा अपडेट, जान लीजिए नहीं तो हो सकती है परेशानी!

दिल्ली मेर्टों जारी किया बड़ा अपडेट, जान लीजिए नहीं तो हो जाएंगे परेशान

दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होन वाले जी 20 सम्मेलन को ट्रैफिक और मेट्रो रूट में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन यानी DMRC ने शुक्रवार को एक बड़ा अपड़ेट जारी किया है। DMRC ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन और टर्मिनल 1 के बीच फीडर बसें नहीं चलेंगी।

DMRC ने अपने ऑफिशियल एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) अकाउंट पर एक अपडेट जारी करते हुए लिखा, “आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 तक पहुंचने के लिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे मजेंटा लाइन का उपयोग करें और टर्मिनल 1-आईजीआई हवाईअड्डा मेट्रो स्टेशन पर उतरें। एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन और टर्मिनल 1 के बीच फीडर बसें 8 से 10 सितंबर तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।”

इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोर्शन ने एक बयान जारी कहा था कि 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी।

DMRC ने आगे कहा था कि सुबह 6:00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। सुबह 6:00 बजे के बाद, सभी लाइनों पर पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। इस अवधि (8 से 10 सितंबर) के दौरान सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे।

Previous articleBypolls Result 2023 : त्रिपुरा में BJP तो केरल में कांग्रेस की जीत
Next articleडोनाल्‍ड ट्रंप के साथ खेला गोल्‍फ खेलते नजर आए एमएस धोनी, फोटो वायरल