Thursday, April 3, 2025

G20 Summit: PM मोदी आज इन देशों के नेताओं के साथ करेंगे चर्चा, 15 से ज्यादा होगी द्विपक्षीय बैठक

 दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए कई देशों के नेता भारत पहुंच चुके हैं और अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई वैश्विक नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं।

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमरीका के प्रेसिंडेंट जो बाइडेन और मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। जबकि शनिवार को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के साथ एक अलग बैठक और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

जी 20 शिखर सम्मेलन में 25 ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं। इनमें नाइजीरिया के प्रेसिडेंट बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, साउथ अफ्रीका के प्रेसिंडेंट रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के पीएम फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे,सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज शाम तक भारत पहुंच रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles