इंडोनेशिया में 14 नवंबर से यानी सोमवार से प्रारंभ हो रहे G 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बाली के लिए प्रस्थान करेंगे। फॉरेन सेक्रेट्री विनय क्वात्रा ने बताया, पीएम नरेंद्र मोदी कल से इंडोनेशिया के बाली में 17वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे। बाली समिट के दौरान, प्रधानमंत्री और अन्य जी20 नेता ग्लोबल इकोनॉमी, ऊर्जा, , कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल चेंज सहितकई मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे।
विदेश सचिव ने बताया, शिखर सम्मेलन के दौरान तीन कार्य दिवस होंगे, जिसमें पीएम हिस्सा लेंगे। इनमें खाद्य और एनर्जी सिक्योर्टी, डिजिटल चेंज और स्वास्थ्य जैसे मसले शामिल हैं।
वहीं इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत मनोज कुमार भारती ने कहा कि, भले ही पीएम नरेंद्र मोदी का इंडोनेशिया का यह दौरा बहुत छोटा हो, लेकिन रणनीतिक रूप से यह दौरा बहुत ही अहम होने वाला है।