आज भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। पूरे देश में बापू को याद करते हुए कई आयोजनों को आओजित किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti
(Source: DD) pic.twitter.com/HUZyZKzjJM
— ANI (@ANI) October 2, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त देश के कई दिग्गज नेताओं का बापू के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचना जारी है। इससे पूर्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी महात्मा गांधी को नमन किया। राजघाट पर बापू की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।
Delhi | Vice President Jagdeep Dhankar pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on occasion of #GandhiJayanti pic.twitter.com/QUWg4tTEnQ
— ANI (@ANI) October 2, 2022
Delhi | Congress interim president Sonia Gandhi and Senior Congress leader Mallikarjun Kharge pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti pic.twitter.com/EBkoWbWpHZ
— ANI (@ANI) October 2, 2022
UN सेक्रेट्री एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बापू को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं। हम महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं।
"On International Day of Non-Violence, we celebrate Mahatma Gandhi’s birthday & values of peace, respect & the essential dignity shared by everyone. We can defeat today's challenges by embracing these values & working across cultures," tweets UN Secretary-General Antonio Guterres pic.twitter.com/XE1c7g7s8k
— ANI (@ANI) October 2, 2022