Gandhi Jayanti: गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी ,सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि

Gandhi Jayanti: गांधी जयंती के मौके पर PM मोदी ,सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि

आज भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। पूरे देश में बापू को याद करते हुए कई आयोजनों को आओजित किया जाएगा। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त देश के कई दिग्गज नेताओं का बापू के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंचना जारी है। इससे पूर्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी महात्मा गांधी को नमन किया। राजघाट पर बापू की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।

UN सेक्रेट्री एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर बापू को नमन करते हुए ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं। हम महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों में काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं।

Previous articleNavratri 2022: किसी तिथि को पड़ रही है दुर्गा अष्टमी?, जाने पूजन का महत्व और समय
Next articleCentral Government: सरकारी दफ्तरों में पेंडिग कार्यों को लेकर आज से चलाया जाएगा स्पेशल कैंपेन