उत्तराखंड में आज सोमवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास भारी बारिश के बीच भूसखलन हो गया। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों की यात्रा पर गए सैलानियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से 500 मीटर आगे मलबा गिरने के कारण यातायात होने की सूचना मिली। गंगोत्री धाम यात्रा के श्रद्धालु मार्ग पर फंसे हुए हैं।
Uttarakhand | According to information received from District Administration Uttarkashi, Gangotri National Highway, 500 m ahead of Bhatwadi is closed for traffic since today morning due to falling debris. As a result, the devotees of Gangotri Dham Yatra are stranded on the route. pic.twitter.com/P6qFBLv3yB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023
इधर चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से मलबा आने के कारण सड़क अवरुद्ध हुई। हालांकि बाद में प्रशासन ने मलबे को हटाकर नंदप्रयाग छिनका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है। यह जानकारी चमोली पुलिस ने दी।