गौहर खान और जैद दरबार करने जा रहे हैं शादी? जानिए खुद अभिनेत्री ने क्या कहा

मुंबई: अभिनेत्री गौहर खान (Gauaha khan) और कोरियोग्राफर जैद दरबार ( Zaid Darbar) के रिलेशनशिप की चर्चा अब शादी तक पहुंच चुकी है। खबर है कि गौहर और जैद जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। पिछले दिनों म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार ने बताया था कि गौहर और जैद दिसंबर में शादी करेंगे। इस्माइल दरबार, जैद के पिता हैं। हालांकि अब गौहर खान ये कहकर सबको चौंका दिया है कि मीडिया में चल रही खबरें महज अफवाह है।

 

एक शूटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए गौहर ने कहा कि ये बातें महज अफवाह हैं, अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं खुद सबको बताऊंगी।

 

हालांकि एक फिल्मी वेबसाइट ने परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जैद और गौहर 14 दिसम्बर को शादी करेंगे। दोनों ही परिवार इस शादी से काफी खुश हैं और बढ़-चढ़कर तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles