दुनिया के तीसरे सबसे अमीर रहे अडानी को इतना नुकसान हुआ कि वो दुनिया के टॉप-35 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए। हालांकि बीते दो सप्ताह में अडानी की कंपनियों के शेयर ने तेजी पकड़ी। जिसका असर उनके नेटवर्थ पर भी पड़ा। बीते दो-ढाई सप्ताह की तगड़ी कमाई से अडानी अमीरों की लिस्ट में फिर से टॉप 25 में आ गए थे। लेकिन बीते 24 घंटे में अडानी को बड़ा झटका लगा है। बीते 24 घंटें में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के नेटवर्थ में 21 हजार करोड़ रुपए की कमी आई। जिससे अडानी फिर अमीरों की लिस्ट में टॉप-25 से बाहर हो गए हैं।
दूसरी ओर अडानी पर लगे आरोपों को लेकर संसद में तीन दिनों से हंगामा हो रहा है। विपक्षी दल अडानी पर लगे आरोपों की जांच को लिए जेपीसी गठन की मांग कर रहे हैं। बुधवार को विपक्षी दलों ने संसद भवन से ईडी दफ्तर तक मार्च भी निकाला। हालांकि पुलिस उन्हें विजय चौक से आगे नहीं जाने दी। जिससे मार्च बीच रास्ते से ही खत्म हो गया।
बात अडानी की कमाई की करें तो बीते 24 घंटों में गौतम अडानी के नेटवर्थ में 2.6 अरब डॉलर यानी कि करीब 21 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है। मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अब बीते 24 घंटे के घाटे के बाद अब अंबानी की संपत्ति 45.3 अरब डॉलर रह गई है। जिस कारण उन्हें टॉप 25 अमीरों की लिस्ट से बाहर होना पड़ा।