गुरुवार को गौतम अडानी ने शरद पवार से मुलाकात कर सियासी पारा फिर से बढ़ा दिया है। दरअसल गुरुवार को गौतम अडानी ने शरद पवार से उनके मुबंई स्थित घर पर जाकर मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में करीब दो घंटे तक बातचीत हुई।
मिली जानकारी के अनुसार गौतम अडानी सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर शरद पवार से मिलने उनके मुंबई स्थित सिल्वर ओक निवास पर पहुंचे। अडानी की पवार से मुलाकात की यह टाइमिंग भी खास है।
क्योंकि एनसीपी का चुनाव निशान घड़ी है। इस घड़ी में दस बज कर दस मिनट ही बजता दिखाया गया है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तीसरा कोई और नहीं था। ऐसे में इस मुलाकात से सियासी पारा गरम हो गया है।
इस मुलाकात में शरद पवार और गौतम अडानी ही शामिल थे। ऐसे में दोनों के बीच क्या बातें हुईं, किसी को उसकी नहीं खबर है। लेकिन दोनों के बीच मुलाकात राजनीतिक गलियारों की एक बड़ी खबर है।
कयास लगाया जा रहा है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जिस तरह से राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने अडानी पर आक्रामक रुख अपनाया हुआ है, उस संदर्भ में अडानी पवार से कुछ मशवरा करने आए होंगे।