क्रिकेट के बाद अब राजनीति के मैदान में उतरेंगे गंभीर, दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव !

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अब खेल के साथ-साथ राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दिल्ली में अपना आधार मजबूत बनाने के लिए बीजेपी ने गौतम गंभीर को साथ लेने का मन बना लिया है. खबरों के मुताबिक भाजपा चाहती है कि गौतम गंभीर पार्टी की टिकट पर दिल्ली से आप चुनाव लड़ें. इस मामले पर अभीतक गंभीर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बीजेपी दिल्ली में कई सालों से सत्ता से बाहर है. मदनलाल खुराना भाजपा की तरफ से आखिरी बार दिल्ली के सीएम रहे थे. ऐसे में पार्टी दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है इसीलिए यह फैलसा ले सकती है. क्योंकि गौतम गंभीर मूलरूप से दिल्ली के निवासी हैं और एक जाना-माना चेहरा हैं. शायद इसीलिए वह बीजेपी के लिए एक सही प्रतिनिधि के रूप में साबित हो सकते हैं. क्रिकेट के साथ-साथ गंभीर समाजसेवा के कार्यों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले दिनों गंभीर ने सेनिकों के लिए डोनेशन भी दिया था.

ये भी पढ़ें-  दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ जबीर मोती लंदन से गिरफ्तार

क्रिकेटर्स का राजनीति से पुराना नाता है

 देखा जाए तो क्रिकेट का राजनीति से पुराना संबंध है, चाहे आप बात करो सिद्धू की, या चेतन चौहान की, या फिर मोहम्मद अजहरुद्दीन और कीर्ति आजाद की अब इस लिस्ट में गंभीर का नाम भी जुड़ सकता है गंभीर भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं गंभीर दिल्ली के ही रहनेवाले हैं इसके साथ ही वह उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है जिसने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्वकप और साल 2011 में विश्वकप का खिताब हासिल किया था. इस दोनों की टूर्नामेंट के फाइनल में गंभीर द्वारा महत्वपूर्ण पारियां खेली गई थीं.

ये भी पढ़ें- जानिए प्रियंका के ‘जीवन साथी’ निक जोनस के बारे में खास बातें

भारत के लिए गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट और 147 वनडे खेलते हुए 20 शतकों की सहायता से कुल 9393 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 बार खिताब जिताया था.

ये भी पढ़ें- अखिलेश के होटल निर्माण पर हाई कोर्ट का डंडा, योगी सरकार से जवाब-तलब

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles