पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो या विराट कोहली, गंभीर आलोचनाना करने वक़्त किसी को नहीं बख्शते। लेकिन भारत और श्रीलंक के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के फाइनल मैच के बाद गंभीर ने धोनी को लेकर जो कहा है, वो सुन थाला का हर फैन चौंक जाएगा।
गंभीर के मुताबिक धोनी ने कप्तान बनाने के बाद टीम के लिए त्याग किया। वे कप्तान बनाने से पहले नंबर-3 पर खेलते थे। अगर वे वहीं खेलते रहते तो अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ चुके होते। गंभीर ने कहा, ‘अगर धोनी ने अपने करियर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो मुझे यकीन है कि वो कई वनडे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते थे।
लोग हमेशा एक कप्तान के तौर पर उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है। लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने बल्लेबाज़ी में काफी कुर्बानी दी। वो अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो उन्होंने नहीं किया और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं। क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं।’
गंभीर ने आगे कहा, ‘उन्होंने नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करना शुरू किया। अगर वो कप्तान नहीं होते, तो वो भारत के लिए नंबर 3 पर खेल रहे होते और मुझे लगता है कि उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा रन बना सकते थे और अधिक शतक भी लगा सकते थे।’ इंटरनेशनल क्रिकेट में महज 15 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से ज्यादाकर खिलाड़ियों ने टॉप ऑर्डर में ही बैटिंग की है।