कांग्रेसी विधायक की धमकी, CM नहीं बने सचिन पायलट तो छोड़ दूंगा कांग्रेस

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी को मात देने के बाद कांग्रेस सरकारी बनाने में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच आखिर इन राज्यों में मुख्यमंत्री होगा कौन? इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता से लेकर राहुल गांधी तक हर कोई परेशान है. राजस्थान में सीएम पद की रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम को लेकर चर्चा तेज है.

वहीं दोनों नेताओं के समर्थन में समर्थक दिल्ली से लेकर जयपुर में नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं इस बीच राजस्थान के विधायक पी. आर मीणा ने कहा है कि ‘यदि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो वो पार्टी छोड़ देंगे. 70 से 80 प्रतिशत विधायक पायलट के साथ हैं.’

ये भी पढ़ें: LIVE UPDATE: राजस्थान सीएम के लिए अशोक गहलोत का नाम लगभग तय और एमपी के लिए कमलनाथ के नाम पर राहुल की मुहर, औपचारिक ऐलान शाम 4 बजे

यही नहीं मीणा ने अशोक गहलोत पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि पूरे चुनाव में सचिन पायलट ने मेहनत की है. इसलिए उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया जाए. गहलोत ने अब तक क्या किया?

Previous articleमिलिए आरबीआई के नए गवर्नर से जिन्होंने अर्थशास्त्र की कभी पढ़ाई नहीं की
Next article‘गुुर्जर’ होने की वजह से सचिन पायलट नहीं बन पाए राजस्थान के सीएम