बर्लिन, एजेंसी। इस वक्त पूरी दुनिया जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रही है। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर के तमाम देशों ने लॉकडाउन का सराहा लिया, लेकिन अब धीरे-धीरे पाबंदियों में कुछ ढील दी जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।
इस बीच जर्मनी में भी पाबंदियों में कुछ ढील की गई। इस दौरान देशवासियों का आह्वान करते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में आप अनुशासित रहें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि वायरस से जीता का दावा करने से पहले हमें लंबा सफर तय करना है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम महामारी की शुरुआत में खड़े हैं और इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए हमें एकलंबा सफर तय करना है। उन्होंने कहा कि ये हम सब के लिए शर्मनाक होगा, अगर हम आंखें खुली होने के बाद भी पतन की ओर जाएं।