विश्व कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन बन सकते हैं महिला टीम के नए कोच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आज इंटरव्यू हो रहें हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन भी महिला टीम के कोच पद के लिए अपना इंटरव्यू दे रहे है. गैरी कर्स्टन जब भारतीय पुरूष किक्रेट टीम के कोच थे तब भारत ने वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीता था.

महिला टीम के कोच के लिए जिन लोगों ने आवेदन किए थे. उन सभी दावेदारों का इंटरव्यू एक एडहॉक कमेटी लेगी, जिसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को शामिल किया गया है.

भारतीय महिला टीम के कोच पद से रमेश पवार की छुट्टी के बाद बीसीसीआई की गवर्निंग बॉडी ने महिला टीम के कोच के लिए आवेदन मंगाए थे. जिसके बाद 28 लोगों ने आवेदन किया था. जिन लोगों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है उसमें कर्स्टन, हर्शल गिब्स और रमेश पोवार के अलावा डब्ल्यूवी रमन, वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर, ट्रेंट जानस्टन, दिमित्री मास्करेंहास, ब्रैड हाग और कल्पना वेंकट चर मिल हैं.

गैरी कर्स्टन का पलड़ा है भारी

इन सभी में गैरी कर्स्टन का पलड़ा सबसे भारी है. क्योंकि गैरी इससे पहले जब भारतीय टीम के कोच बने थे. उस समय भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. वहीं रमेश पवार का मिताली राज को लेकर हुआ विवाद उनके खिलाफ जा सकता है.

Previous articleझारखंड में 12 IPS अधिकारियों का तबादला, मुरारी लाल मीणा बने एडीजी अभियान
Next articleमहेंद्र सिंह धोनी भारत का सबसे बड़ा क्रिकेटर : कपिल देव