Wednesday, April 2, 2025

Ghaziabad News: टेंट की दुकान लगी आग, 2 की मौत, 8 को बचाया गया

गाजियाबाद में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां आग में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिवार के 8 सदस्यों को दीवार तोड़कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। तीन मंजिला मकान में नीचे टेंट हाउस था। सबसे पहले आग उसी में लगी, जो कुछ ही मिनट में फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई। जब आग लगी उस वक्त पूरा परिवार नींद में था।

हादसा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लाल बाग कॉलोनी में हुआ। यहां सतीश टेंट हाउस के नाम से दुकान है। दुकान के ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ है। जहां परिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे ग्राउंड फ्लोर में बने टेंट हाउस में आग लग गई।
धीरे-धीरे आग फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर पहुंच गई, तब परिवार की नींद खुली। लेकिन तब तक वे आग से घिर चुके थे। शोर सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। ट्रोनिका सिटी और साहिबाबाद से 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, टेंट हाउस के ऊपर मकान में 8 लोग थे, जिन्हें साइड की दीवार तोड़कर रेस्क्यू किया गया। जब फायर फाइटर्स ने मकान को सर्च किया तो उसमें पहली और दूसरी मंजिल पर एक-एक महिला बेसुध हालत में मिलीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles