गाजीपुर में पीएम की रैली के बाद बवाल, पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी में एक कॉन्स्टेबल की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को गाजीपुर में रैली की थी. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. इस पथराव में पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं. यह घटना तब हुई जब धरने पर बैठे निषाद समाज के लोगों को पुलिस हटाने गई थी. वहीं इस घटना में पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एपआईआर दर्ज की है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में रैली की थी. कॉन्स्टेबल सुरेश की ड्यूटी भी पीएम की रैली में लगाई गई थी. वापसी में जब निषाद समाज के लोग पुलिस हटाने गई तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. यह लोग आरक्षण की मांग को धरने पर बैठे थे. पुलिसकर्मियों ने जब धरना प्रदर्शन दे रहे निषाद पार्टी के लोगों को हटाना चाहा तो उन्हें पत्थरबाजी शुरू कर दी.

पत्थरबाजी में सुरेश को पत्थर लगा तब किसी को कुछ समझ नहीं आया. और सुरेश नीचे जमीन पर गिर गए. सुरेश के साथ गए पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरेश के गिरने के बाद वो लोग वहां से भाग गए. जबकि वहां मौजूद लोगों ने सुरेश की लाठी इंडे से पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर वहां से लोगों को भगाया. जिसके बाद सुरेश को उठाकर पुलिस वहां से अस्पताल ले गई. लेकिन सुरेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

योगी ने दिए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार ने कहा हैं कि, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मारे गए कॉन्स्टेबल के परिवार को सरकार ने मुआवजे का भी ऐलान किया है. साथ ही पेंशन और एक नौकरी का भी ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है. योगी सरकार कॉन्स्टेबल की पत्नी को 40 लाख और माता पिता को 10 लाख साथ ही परिवरा में एक व्यक्ति को नौकरी देगी.

निषाद पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

वहीं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पथराव का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे बीजेपी कार्यकर्ता है ना कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता.

कांग्रेस बोली योगी राज में महाजंगलराज

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कहा है, आदित्यनाथ के महाजंगलराज में न जनता सुरक्षित है,ना ही पुलिस. आज ग़ाज़ीपुर में मोदीजी की रैली के बाद,भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल,सुरेश वत्स की हत्या निर्मम की. उन्होंने बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, इसके पहले इन्सपेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भीड़ ने हत्या की,जिसे CM ने ‘दुर्घटना’ क़रार दिया. BJP राज में लोकतंत्र=भीड़तंत्र!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles