आजाद ने कहा भाजपा है हीरो, हम है जीरो ; खुद को असफल, कांग्रेस पार्टी को ठहराया इसके लिए दोषी

बुधवार को नागपुर में लोकमत टाइम्स एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर अवॉर्ड्स 2021’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे , उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा सरकार प्रचार में ‘‘हीरो’’ है, जबकि उनकी पार्टी और उसके नेतृत्व वाली सरकार उस मोर्चे पर ‘‘जीरो’’ थी क्योंकि वे अपने काम और उपलब्धियों का ‘‘प्रचार करने में विफल’’ रहे थे।

आजाद ने कहा की मुझे खुशी है की मैंने अपने 42 साल के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में समाज के काम आ सका। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में, मैंने जो सेवा दी उससे मुझे संतोष मिला हैं। मैंने अपने कार्यकाल में आम जन के फायदे के लिए कई नवाचार शुरू किए और कई नए कल्याणकारी विचारों को लागू किया।

आजाद ने कहा की जब मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया गया था , तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुझे स्वास्थय मंत्रालय आवंटित करने को कहा गया था। इस पर सिंह जी का कहना था की इतने बड़े अनुभवी नेता के लिए यह मंत्रालय काफ़ी छोटा है। हालांकि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे स्वास्थय मंत्रालय मिला ।

मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करना चाहता हूं और अपने विचारों को अमल में लाना चाहता हूं।’’आजाद ने कहा कि मैंने देश के स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में एक बुनियादी बदलाव लाया और मेडिकल शिक्षण संकाय में उम्र बढ़ाने और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए भूमि उपयोग में बड़े बदलाव लाए।

इसी बीच वहां मंच पर उपस्थिति भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए आजाद ने कहा, ‘‘उनकी सरकार प्रचार में हीरो है, लेकिन हम प्रचार में जीरो थे, बिलकुल जीरो।यह अच्छा है, मैं उनकी सराहना करता हूं और मैं खुद को, अपनी सरकार और अपनी पार्टी को दोषी ठहराता हूं कि हमने जो कुछ भी किया, हम उसका प्रचार नहीं कर सके।

इस कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस तथा महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को आजाद के हाथों ‘कोविड महामारी के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा’ की श्रेणी में ‘एक्सीलेंस इन हेल्थकेयर अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया।

लोकामत टाइम्स के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष विजय दर्डा ने महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया। दर्डा द्वारा आजाद की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में हुए सुधारों के लिए आजाद कि काफ़ी सराहना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles