मनचले से त्रस्त होकर कक्षा 8 की छात्रा ने खाया जहर, मौत

बाराबंकी में मनचले से त्रस्त होकर कक्षा 8 की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी मात्रा पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना के एक गांव में कथित तौर पर छेड़खानी से आहत नाबालिग किशोरी ने कीटनाशक दवा पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिवारी जन उसे जिला अस्पताल लाए जहां से युवती की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृत युवती के भाई ने जानकारी दी कि गांव के एक इंटर कालेज में कक्षा 8 की छात्रा थी। 16 वर्षीय लड़की 2 अप्रैल की शाम शौच के लिए खेत गई थी। जहां पहले से घात लगाए सलमान नाम के युवक ने उसको को पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा।
आरोप है कि लड़की के विरोध करने पर सलमान ने उसी के दूप्पट्टे से उसका गला कस दिया और घसीटने लगा। चिल्लाने की आवाज पर की मां के खेत पहुंचने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
भाई ने बताया की खेत से घर आने बाद युवती ने देर रात में घर में रखी कीटनाशक दवाई पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ते देख इलाज के लिए हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ अस्पताल के लिए रिफर कर दिया था। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। घटना से आहत परिजन आरोपी के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। फिलहाल गांव एहतियात के तौर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles