गोवा में कांग्रेस का दामन छोड़कर कुछ दिन पूर्व सत्ता काबिज बीजेपी की सदस्यता लेने वाले आठ विधायक सोमवार यानी आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत इन 8 MLAs के साथ देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने आए हैं।
Goa CM Pramod Sawant said, "8 former Congress MLAs who joined BJP & I are going to Delhi to meet Prime Minister Narendra Modi tomorrow," at Goa airport pic.twitter.com/dW9kwDqCPd
— ANI (@ANI) September 18, 2022
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, विधायकों के देश की राजधानी दिल्ली यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट करने की उम्मीद है। इससे पूर्व, बुधवार यानी 14 सितंबर को MLA दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अनोनकर, एलेक्सियों सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया था।
Delhi | Goa CM Pramod Sawant along with newly elected 8 MLAs arrive at Delhi Airport
"We have come to Delhi to meet Prime Minister Narendra Modi," he said pic.twitter.com/v24E8xtGyE
— ANI (@ANI) September 18, 2022