केजरीवाल को गोवा पुलिस ने भेजा समन, 27 अप्रैल को होगी पेशी, जानें क्या है मामला?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  को गोवा पुलिस (Goa Police) ने समन जारी किया है। बीते साल गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से पोस्टर चिपकाने के मामले में यह समन जारी किया गया है। गोवा में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के एक मामले में पेरनेम पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। फिलहाल इस समन पर अभी तक केजरीवाल की तरफ से

पेरनेम पुलिस ने समन में बताया गया है कि इस मामले में जांच में हमें अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने का वाजिब कारण मिला है। पेरनेम थाना निरीक्षक दिलीप हलर्नकर की तरफ से ये समन भेजा गया है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) के तहत अगर किसी शख्स पर शक है कि उसने अपराध किया है तो पुलिस उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुला सकती है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जारी किए गए इस नोटिस में गोवा पुलिस ने कहा है कि संपत्ति के विरूपण के एक मामले की जांच के दौरान, यह पता चला है कि मौजूदा जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी लेने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं। सीएम केजरीवाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध रूप से चुनावी पोस्टर लगाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि साल 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आप ने पहली बार गोवा में चुनाव लड़ा था और 2 सीटे जीती थी। चुनाव में प्रचार के दौरान CM केजरीवाल पर सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर चुनावी पोस्टर लगाने के मामले में पूछताछ की जाएगी। CM केजरीवाल को 27 अप्रैल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles