देश में नौजवान बड़ी बड़ी डिग्रियां लेने के बाद किसी कार्पोरेट जॉब में जिंदगी गुजारने के बजाय अब खुद के स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए लोग कई प्रकार के स्टार्टअप को अपना रहे हैं।
वहीं, कुछ लोग खाने-पीने के स्टार्टअप पर फोकस कर रहे हैं। वहीं, इन स्टार्टअप को एक अलग नाम से फेमस करने के लिए युवा कई इंट्रेस्टिंग नाम भी रख रहे हैं। इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।
लड़कियां भी सामाज की बंदिशों को तोड़कर घर से बाहर निकल स्टार्टअप कर रही हैं। इसी में शामिल हैं दिल्ली की रहने वाली B Tech पानी पूरी वाली, जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद लोगों को हेल्दी गोल गप्पे खिलाने का फैसला लिया और BTech Pani Puri Wali बन गई।
View this post on Instagram
इन दिनों BTech Pani Puri Wali नाम से फेमस होने वाली लड़की का नाम तापसी उपाध्याय है, जो दिल्ली में सड़क पर ठेला लगाकर लोगों को हेल्दी पानी पूरी खिला रही हैं। सड़क से गुजरने वाले लोग एकाएक उनके ठेले पर नजर पड़ने के बाद उनके पास गोल गप्पे खाने के लिए खुद ही आ जाते हैं।