President On Commonwealth Games 2022: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार यानी बीते कल बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विनर्स को बधाई दी. विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, अमित पंघाल और नीतू गंघास ने देश को रविवार को बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल दिलाये, जबकि एथलेटिक्स में एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबाकर ने त्रिकूद स्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल जबकि अनु रानी ने महिला जेवलिंग थ्रो में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. इंडियन वूमेंस हॉकी टीम ने ब्रोंज मेडल जीता. टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल और साथियान ज्ञानशेखरधन ने युगल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मेडल विनर्स को बधाई देने के लिये लगातार ट्वीट किये.
Congratulations to young pugilist Sagar for winning silver in boxing at #CommonwealthGames. Your grit, determination and courage have won you widespread appreciation. You have made India proud. I am sure you have an illustrious future ahead.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2022
Hearty congratulations to our talented teenage girls Treesa Jolly & Gayatri Gopichand for winning bronze in badminton women's doubles at #CommonwealthGames. They played with exceptional maturity to register victories. Both of them are role models for our youth, specially girls.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2022
निकहत को शुभकामनाएं देते हुए मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई. आपने अपने मुकाबले में दबदबा बनाया जो साथी भारतीयों के लिये खुशी का लम्हा था. आपके स्वर्ण पदक का मतलब बर्मिंघम में तिरंगा फहराया. आप एक ‘आइकन’ बन गयी हो, विशेषकर लड़कियों के लिये. ’’ महामहिम ने लिखा, ‘‘इतिहास रचा गया. एल्डोस पॉल को स्वर्ण और अब्दुल्ला अबूबाकर को त्रिकूद में रजत पदक जीतने के लिये बधाई. अपने देश के दबदबे को देखकर अच्छा लगा. यह दुर्लभ उपलब्धि लंबे समय तक याद रखी जायेगी. ’’