लॉकडाउन में बाजार गिरे, लेकिन सोना आसमान पर;जानें कितने में बिक रहा है गोल्ड

राजसत्ता डेस्क। इस समय जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों का हाल बुरा हो रखा है, वहीं सोना अपनी चमक को बरकरार रखे हुए है या यू कहें कि सोना पहले से ज्यादा चमकने लगा है। लॉकडाउन में दुनियाभर के बाजर गिर रहे हैं और सोना आसमान पर उछल रहा है। कोरोना संकट की घड़ी में सोना अपने सबसे ऊंचे दामों पर बाजार में बिक रहा है। इस वजह से लोग अपने सोने के गहनों को बेचने का भी मन बना रहे हैं।

लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले हफ्ते में सोना अपने रिकॉर्ड के सबसे ऊंचे पायदान पर है। ये चौथा मौका है जब सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 16 अप्रैल की दोपहर में सोने के बाजार को इतिहास रचते हुए 392 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल मिला। गुरुवार सुबह सोना 46576 रुपये पर था, लेकिन समय के साथ सोने में 40 रुपये की तेजी दिखी। जिसके चलते सोना एमसीएक्स पर 47000 के पार जाकर 47060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया।

इस समय सोना रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर है। कई देशों में लॉकडाउन के दौरान लोग सोने की दुकानों के आगे लाइन लगाए खड़े देखे गए हैं। भले ही, सोने की कीमत को देखते हुए लोग इसे बेचने के लिए बाजारों में लाइन लगाए हैं, लेकिन खरीददार इससे खासा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें सोने से कुछ ज्यादा मुनाफा नहीं होना है, क्योंकि दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बंद हैं और एक देश से दूसरे देशों में आवाजाही ठप पड़ी है। ऐसे में वो इसे बेच नहीं सकते हैं।

  • 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 46700 रुपये पार
  • सटोरियों ने दी सोने के बाजार को और हवा
  • सोने के साथ चांदी हुई और मजबूत

बता दें कि अप्रैल के शुरुआती 13 दिनों में सोने के दामों में रिकॉर्ड 7092 रुपये की तेजी आ चुकी है। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 502 रुपये की उछाल के साथ 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जिसने इस हफ्ते के कारोबारी दिनों में रिकॉर्ड बनाया है। सोने के साथ, अगर बात करें चांदी की, तो चांदी 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि उछलकर 44325 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। इस बारे में जब राजसत्ता एक्सप्रेस ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात की तो, उनका कहना था कि कोरोना के कहर से जहां दुनियाभर के कारोबारों को झटका लगा है, वहीं ऐसे समय में निवेशक घर बैठे सोने पर पूरा फोकस कर रहे हैं। जिसके चलते सोने के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जब हम उनसे आने वाले भविष्य को लेकर सवाल किया तो मार्केट एक्सपर्ट्स ने बाजार पर भरोसा रखने की बात कही और सोने के दामों में और वृद्धि होने का अनुमान जताया। एक्सपर्ट्स ने ये भी बताया कि आने वाले दिनों में सोने पर पैसा लगाने वालों की किस्मत बाजार के सटोरिए कभी भी बदल सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles