गोल्डन बॉय नीरज ने फिर रचा कीर्तिमान ,वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक

गोल्डन बॉय नीरज ने फिर रचा कीर्तिमान ,वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक
ओलंपिक के गोल्डन बॉय जेबलिंग थ्रोवार (Javelin throw) प्लेयर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला पदक दिलाया है. नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका जेवलिंग फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया . रोहित यादव 10वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में मेडल की दौड़ से बाहर हुए.
इससे पूर्व  विश्व चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ब्रोंज मेडल हासिल किया था. अब 19 वर्ष बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया, जो सिल्वर है.

गोल्डन बॉय का एंडरसन से मुकाबला था
विश्व के नंबर-1 भला फेक खिलाड़ी एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक ज्वेलिंग फेंककर फाइनल में पहुंचे थे. वह शीर्ष पर रहे थे
जबकि सेकेंड पोजिशन पर रहे नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 88.39 मीटर दूर ज्वेलिंग फेंका था. ऐसे में वर्ल्ड नंबर-4 नीरज को इस फाइनल में एंडरसन को विफल करने के लिए 90 मीटर की दूरी पर ज्वेलिंग थ्रो करना था, जो नहीं हो पाया .
Previous articleश्रीलंका की हालात को काबू करने को लेकर हुई कैबिनेट मीटिंग, पेट्रोल की लाइन में खड़े दो शख्स की मौत
Next articleसोमवार को द्रोपदी मुर्मू लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ, 21 तोपों की दी जाएगी सलामी