PM मोदी के मिशन की आज शुरुआत करेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा !

Neeraj Chopra
टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा आज अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल का दौरा करेंगे। इस दौरान नीरज चोपड़ा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन की शुरुआत करते हुए संतुलित आहार, फिटनेस और खेल के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
गौरतलब है  कि PM नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को अपने आवास पर टोक्यो ओलंपियन के साथ बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री ने भारत के ओलंपियन और पैरालिंपियन से 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक 75-75 स्कूलों का दौरा करने और कुपोषण के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और स्कूली बच्चों के साथ एक खेल खेलने का आग्रह किया था।
बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बताया था कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री के मिशन को रफ़्तार  देंगे। इस मिशन को लेकर नीरज चोपड़ा भी काफी उत्साहित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
Previous articleIndian Navy Day : भारतीय नौसेना दिवस पर CM योगी सहित कई नेताओं ने दी बधाई !
Next articleप्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना प्रबंधन विश्व के सामने एक उदाहरण बना : UP CM !