Saturday, March 29, 2025

AK47 के साथ फोटो पोस्ट कर युवक ने सबको चौंकाया, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Gonda Viral News: यूपी के गोंडा जनपद के एक शख्स ने सऊदी अरब से फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट कर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। 3 महीने पहले घर से नौकरी करने सऊदी अरब गए एक शख्स ने AK47 के साथ फोटो पोस्ट कर पुलिस समेत स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया।
गोंडा जिले के रहने वाले इस शख्स की पहचान फुरकान के रूप में हुई है . फुरकान 3 महीने पूर्व सऊदी अरब मजदूरी करने गया था। उसने वहीं से फेसबुक पर AK-47 के साथ एक फोटो पोस्ट की है। फोटो इंटरनेट पर बेहद वायरल होने लगी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापेमारी की ,परिवार के सदस्यों से बातचीत किया। पुलिस मामले की जांच पूरी सावधानी से कर रही है। इसके अलावा जनपद की खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हो गई हैं।

मालिक के AK47 संग खिंचाई थी फोटो

प्रकरण में पुलिस और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस की शुरुवाती जांच में पाया गया है कि सऊदी अरब के नजरान नामक स्थान पर जिसके यहां शख्स नौकरी पर है।
उसके यहां परिवार का कोई सदस्य सऊदी अरब फोर्स में है। उसके घर पर कोई कार्यक्रम था। उसी समारोह में वह आया था। अपने मालिक की ak-47 लेकर इसने फोटो खिंचवाई है।
CO सदर ने बताया कि फेसबुक  पर एक फोटो वायरल हुई थी। जिसमें एक युवक एके-47 हाथ में लेकर खड़ा था। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि यह गोंडा जिले का निवासी  है। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि नगर कोतवाली के इंदिरा पुर गांव का रहने वाला फुरकान अली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles