Delhi Latest News Today: दिल्ली सरकार के एक बयान के मुताबिक देश की राजधानी में शीघ्र ही 11 नए अस्पताल खोले जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार यानी बीते कल कई स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का जायजा लिया .
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट कहा गया है कि डिप्टी सीएम ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) में बनाए जा रहे हॉस्पिटल्स और 6,838 ICU बेड की क्षमता वाले 7 नए अर्ध-स्थायी ICU अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
स्टेटमेंट के अनुसार, ‘ये 11 नए हॉस्पिटल दिल्ली के स्वास्थ्य स्थिति को और बेहतर बनाएंगे तथा लाखों दिल्लीवासी इसका फायदा उठा सकेंगे.’ अफसरों ने सिसोदिया को बताया कि इन सभी अस्पतालों का निर्माण कार्य आगामी वर्ष के आखिरी तक पूर्ण कर लिया जाएगा.