ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज , ट्रेनों में फिर से मिलेगा पका हुआ खाना !
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी के साथ ही ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही रेलवे के तरफ से महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा रहे हैं। अब रेलवे ने एक और अहम निर्णय लेते हुए ट्रेनों में पके खाने की अनुमति देने की घोषणा है। हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि यह सुविधा किस डेट से लागू होने जा रही है।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान ट्रेनों में खाना बनाने की व्यवस्था भी बंद कर दी गई थी.परन्तु कोरोना वायरस के मामले कम होने के पश्चात रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है ऐसे में इस निर्णय से लाखों यात्रियों को लाभ होगा। भारतीय रेलवे की ओर से IRCTC को पत्र लिखकर ट्रेनों में पका हुआ खाना परोसने के लिए कहा गया है।
इससे पूर्व रेलवे ने कोरोना काल में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के स्थान पर पुराने किराए वाली सामान्य ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया था। बता दे कि कोरोना की वजह से पिछले कई माह से रेगुलर ट्रेनों पर सरकार ने रोक लगा दी थी. जिसके पश्चात स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, जिनका किराया रेगुलर ट्रेनों से 30 फीसदी अधिक था।