Good News: फीमेल से मेल बने ट्रांसजेंडर ने बच्चे को दिया जन्म, जानें ट्रांस जोड़े की पूरी कहानी

Kerala Trans Couple: केरल का रहने वाला ट्रांसजेंडर कपल पैरेंट बन गया है। ट्रांस जोड़ा जिया पावल (लड़का से लड़की बना) और जाहद फाजिल (लड़की से लड़का बना) हाल ही में सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुए थे। बुधवार को फीमेल से मेल बने ट्रांसजेंडर जाहद फाजिल ने कोझिकोड मेडिकल हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल, ट्रांसजेंडर कपल ने शिशु के लिंग से पर्दा नही उठाया है।

मां बनने के बाद जाहद फाजिल ने कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे खुशी का दिन है। उन्होंने (Kerala Trans Couple) कहा कि जब हमारी तस्वीरें वायरल हुई तो कई लोगों ने ऐसे मैसेज मुझे भेजे थे जिससे मुझे तकलीफ हुई थी। हमारे बेबी का जन्म उन लोगों का हमारा जवाब है। वहीं, जाहद फाजिल के साथी जिया पावल ने कहा कि मैं उन सभी का थैंक यू करती हूं जिन्होंने हमारा सपोर्ट  किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ziya Paval (@paval19)

बेबी के जन्म लेने के बाद जिया पावेल ने कहा, “जाहद और नवजात दोनों बिलकुल स्वस्थ हैं।” उन्होंने जानकारी दी कि सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑपरेशन के जरिए शिशु को जन्म बुधवार सुबह 9.30 बजे हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि डिलीवरी के समय जाहद का शुगर लेवल हाई था।

केरल की हेल्थ मिनिस्टर वीना जॉर्ज ने भी बच्चे के जन्म पर ट्रांसजेंडर कपल को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ट्रांसजेंडर कपल से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा जाहिर की। मंत्री ने कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में IMCH (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान) के अधीक्षक से भी बात की और जच्चा-बच्चा को मुफ्त में सभी आवश्यक इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ziya Paval (@paval19)

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles