नई दिल्ली: गूगल ने अपने सोशल नेटवर्किंग सर्विस Google+ को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी इसपर मौजूद सभी यूजर्स का डेटा 2 अप्रैल से डिलीट करना शुरू कर देगी. हालांकि पिछले साल घोषणा करने के बाद 2019 फरवरी में ही कंपनी ने Google+ के कई फीचर्स ऑफलाइन करना शुरू कर दिए हैं. अब कंपनी अपने यूजर्स का डेटा डिलीट करने की शुरुआत करने जा रही है. ऐसे में इंटरनेट आर्काइव और आर्काइव टीम ने अनाउंस किया है कि वे Google+ पर मौजूद सभी पब्लिक पोस्ट्स को सेव करने का काम करेंगे.
द इंटरनेट आर्काइव और आर्काइव टीम ने एक रेडिट पोस्ट में इसकी जानकारी दी कि दोनों ही गूगल प्लस के पब्लिक पोस्ट्स को आर्काइव करने का काम शुरू कर चुकी हैं. साइट्स ने कहा है कि जो यूजर्स नहीं चाहते कि उनका डेटा आर्काइव में सेव किया जाए, वे अपने पोस्ट्स और अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. हालांकि गूगल प्लस का सारा कॉन्टेंट आर्काइव में सेव किया जाएगा ऐसा नहीं है. साइट्स ने बताया है कि हर तरह का प्राइवेट पोस्ट या डिलीट किया गया कॉन्टेंट सेव नहीं किया जाएगा.
साथ ही 500 कॉमेंट्स से ज्यादा वाले थ्रेड्स को भी आर्काइव में शामिल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही पब्लिक फोटोज और विडियोज को भी लो रेजॉल्यूशन में सेव किया जाएगा. दोनों ही इंटरनेट आर्काइव साइट्स ने कहा कि उनका गूगल प्लस डेटा आर्काइव करने का कोई प्लान नहीं था, जब तक कंपनी ने गूगल प्लस को बंद करने का निर्णय नहीं लिया. जो लोग इन साइट्स की गूगल प्लस का डेटा आर्काइव करने में मदद करना चाहते हैं, वे भी वॉलेंटियर कर सकते हैं. बता दें, एक बड़ा सिक्यॉरिटी इश्यू सामने आने के बाद गूगल को बंद करने का अनाउंसमेंट किया गया था.