गूगल ने अपने वार्षिक I/O 2023 इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Pixel 7a को पेश किया हैऔर यह फोन बिक्री के लिए भारत में भी उपलब्ध करवा दिया गया है। लॉन्च के साथ ही इस फोन पर काफी अच्छे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं,जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। इस फोन का डिजाइन थोड़ा अलग है लेकिन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाता। Pixel 7a में नए प्रोसेसर के साथ नया कैमरा और वायरलेस चार्जिंग दी गई है।
इस फोन में OLED डिस्प्ले है जोकि इम्प्रेस करता है। यह फोन खास फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। भारत में नए GooglePixel 7a के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है और इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से आज से शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस नए फोन को आप चारकोल, स्नो और सी कलर में खरीदा जा सकेगा।
नए Pixel 7a में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है। इतना ही नहीं इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में गूगल का Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें इसी प्रोसेसर के साथ पिछले साल गूगल ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया था। Pixel 7a में 4385mAh की बैटरी है और फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, हालांकि इस बार गूगल ने इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।