1 जून से लोगू होगी ‘एक देश एक राशन योजना’

बजट सत्र का सांतवा दिन हंगामेदार रहा। राहुल गांधी के बयान को लेकर पक्ष-विपक्ष दोनो की वजह से लोकसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा।तीसरी बार जब कार्यवाही के दौरान हंगाम हुआ तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया।

इसी बीच केंद्र सरकार की तरफ से संसद में कहा गया कि पूरे देश में एक देश एक राशन कार्ड की योजना शुरू होने जा रही है। 1 जून से योजना लागू हो जाएगी। यह योजना अभी तक 12 राज्यों में लागू थी, लेकिन अब सरकार इस योजना को पूरे देश में लागू करने जा रही है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को देश में कहीं भी राशन लेने की सुविधा देने के लिये ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना को एक आगामी एक जून से लागू कर दिया जायेगा।

पासवान ने कहा कि 2013 में 11 राज्यों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद अब इसके दायरे में सभी राज्य आ गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अगले चरण में सरकार ने पूरे देश के लिये एक ही राशन कार्ड जारी करने की पहल गत एक जनवरी को 12 राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा, त्रिपुरा गोवा, झारखंड और मध्य प्रदेश) से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-राहुल के डंडा मार बयान पर पीएम का जवाब- मेरे पास जनता का कवच

ये भी पढ़ें-शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

उन्होंने स्पष्ट किया कि एक देश एक राशन कार्ड के लिये नए कार्ड की जरूरत नहीं होगी। साथ ही पासवान ने नए कार्ड जारी किए जाने की अफवाहों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि यह बिचौलियों का खेल है, अगर यह खेल नहीं रुका तो मंत्रालय इसकी सीबीआई जांच कराने से भी पीछे नहीं हटेगा।

पासवान ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि मंत्रालय ने एक जून से पूरे देश में एक देश एक राशन कार्ड लागू करने का लक्ष्य तय किया है। इस समयसीमा से सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों को अलग रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सभी राशन की दुकानों को फिंगर प्रिंट पहचान मशीन (पॉश मशीन) से लैस करने और राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता को देखते हुए पूर्वोत्तर राज्यों को इस समय सीमा से मुक्त रखा गश है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles