सरकार ने की 20 रुपये के नए सिक्के जारी करने की घोषणा, जानें खासियत

बुधवार को सरकार ने 20 रुपये के नए सिक्के जारी करने की घोषणा की. वित्त मंत्रालय ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये सिक्के 27MM आकार के होंगे. हालांकि 20 रुपये के सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा. सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी निकल होगा जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी निकल होगा

सिक्के के सामने वाले हिस्से पर अशोक स्तंभ का निशान अंकित होगा और नीचे ‘सत्यमेव जयते लिखा होगा.’ बाएं हिस्से में ‘भारत’ और दाएं हिस्से में ‘INDIA’ अंकित होगा. पिछले हिस्से पर सिक्के का मूल्य ’20’ अंकित होगा. इसके ऊपर रुपये का चिह्न होगा. इसके अलावा इस पर अनाज को उकेरा जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles