कुमारस्वामी सरकार का गुरुवार को होगा शक्ति परिक्षण, यदुरिप्पा बोले बहुमत में नहीं है सरकार

Karnataka Congerss JDS Kumaraswamy
Karnataka Congerss JDS Kumaraswamy

कर्नाटक में सियासी ड्रामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में राजनीतिक उलट पलट का आज 10वां दिन है। कर्नाटक में आज निर्णायक मोड़ देखने को मिला। कुमारस्वामी सरकार गुरुवार को विधानसभा में बहुमत प्रस्तुत करेगी। इससे पहले एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बहुमत साबित करने की स्वीकृति मांगी थी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला सुनाया है।

मुंबई के रेनसां होटल में ठहरे कांग्रेस के 14 बागी विधायक पार्टी आलाकमान के साथ समझौते को तैयार नहीं हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीएम एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा मांगा है।

कर्नाटक में ये ड्रामा 6 जुलाई से ही चल रहा है, जब कांग्रेस के कई विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले विधायक रमेश जरकीहोली, बीसी पाटिल, महेश कुमतल्ली, प्रताप गौड़ा पाटिल, शिवराम हेब्बर, सुब्बा रेड्डी और एस विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, मलिंगा रेड्डी, सौम्य रेड्डी, एन मुनीरत्न, एसटी सोमशेखर और विरथी बासवराज और के गोपालैय्या शामिल हैं। इसके बाद फिर जेडीएस के तीन विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस इन विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है। इन विधायकों के इस्तीफे को स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है।

बीजेपी नेता येदियुरप्पा का कहना है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं है और उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हमें संख्या को लेकर पूरा विश्वास है। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें बहुमत हासिल करने का 100 फीसदी भरोसा है।

येदियुरप्पा ने कहा कि मुंबई में मौजूद 15 विधायक, 2 निर्दलीय विधायक बीजेपी को समर्थन देंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी को 2 और विधायकों का समर्थन मिला है। बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि सीएम कुमारस्वामी की शक्ति परीक्षण में हार होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 105 विधायक एक साथ हैं।

भाजपा के नेता सुरेश कुमार ने विधान सभा में कहा कि, ‘यह कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का दाइत्व है कि, वह राज्य को बताएं कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। उन्होने खुद इसके लिए स्पीकर से समय मांगा है। पहले समय दिया जाना चाहिए और उसके बाद बांकी के कार्य होने चाहिए। हमारे सभी 105 विधायक एकसाथ है।’

भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए स्पीकर को नोटिस दे दिया है।अब इस पर स्पीकर रमेश कुमार इस पर फैसला लेंगे। अब कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया और दिनेश गुंडू राव स्पीकर से मुलाकात कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के बागी विधायकों की याचिका पर सोमवार को अदालत फैसला करेगी। कोर्ट ने कहा है कि, पांच बागी विधायकों की याचिका पर मंगलवार को मुख्य याचिका के साथ सुनवाई होगी। कर्नाटक कांग्रेस के 10 और विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। कांग्रेस के बागी सभी 15 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

कर्नाटक के बागी विधायकों ने दो अर्जियां सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। पहली अर्जी में 6 और बागी MLA मुख्य मामले में पक्ष बन कर सुनवाई चाहते हैं। कोर्ट ने 6 बागी विधायकों को अर्जी दाखिल करने की इजाजत दी है। इस मामले की सुनवाई मंगलावर को होगी। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में बहुमत परीक्षण की अपनी मांग पर कायम है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर का आचरण संसदीय परंपराओं के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि ये आचरण स्वीकार्य नहीं है। प्रहलाद जोशी ने कहा कि जब विधायकों ने खुद अपना इस्तीफा सौंपा है तो अब जांच की क्या जरूरत है।

बेंगलुरु के ताज विवांता होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। इस बैठक में कांग्रेस आगे की रणनीति पर चर्चा कर रही है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, एमबी पाटिल समेत पार्टी के कई विधायक मौजूद है।

Previous articleइन पांच सवालों में साफ़ है साक्षी-अजितेश की कहानी का सच, एक्सक्लूजि़व रिपोर्ट
Next articleमुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिरा, 40 से 50 लोग फंसे