केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को समय से पहले सेवानिवृत कर दिया है। IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) 1972 के नियम 56(J) के तहत कंपल्सरी रिटायरमेंट दिया गया है। इस नियम के तहत सरकार को अधिकार है कि वह किसी भी सरकारी कर्मचारी को जनहित की भलाई को देखते हुए अवधि से पहले रिटायर कर सकती है।
बता दें कि बीते साल मई 2022 में रिंकू सिंह और उनके पति आईएएस संजीव खिरवार चर्चा का केंद्र बने हुए थे। इस आईएएस दंपत्ति पर दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में पालतू कुत्ता टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली कराने का आरोप था। मामले के तूल पकड़ने के बाद केंद्र सरकार ने इनके खिलाफ एक्शन भी लिया था। गृह मंत्रालय ने आईएएस संजीव खिरवार का तबादला लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया था। संजीव खरवार 1994 बैच के अधिकारी हैं। जबकि रिंकू दुग्गा AGMUT काडर की साल 1994 बैच की आईएएस अफसर थीं।