टेलीकॉम यूजर्स को सरकार ने दी चेतावनी, अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाली फेक कॉल्स को लेकर कही बड़ी बात

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ( DOT) ने भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाली फेक कॉल्स से अलर्ट रहें. यह कॉल्स भारत के स्टॉक एक्सचेंजों में बाधा पैदा करती हैं. इस पर सावधान रहने के लिए दूरसंचार विभाग ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है.

भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने देश के सभी नागरिकों को सलाह देने के अलावा देश में सभी संचार सेवा प्रदाता कंपनियों को भी इस मामले पर सख्त निर्देश दिया है कि वे फेक कॉल्स को ब्लॉक करें.

इसके अतिरिक्त विभाग ने देश के सभी टेलीकॉम यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबर्स से ऐसे किसी भी तरह की कॉल आती है तो वे DoT को [email protected] पर या अपने टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर को सूचित कर सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, संचार मंत्रालय के दायरे में आने वाले दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. प्रेस रिलीज में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाली फेक फोन कॉल्स से सावधान रहें वे भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं.

संचार मंत्रालय ने बताया कि इस तरह की फोन कॉल्स का प्रयोग राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा होता है. इनका मकसद लोगों में डर फैलाना होता है. इस तरह की कॉल्स की शिकायत की जा सकती है. यूजर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं. 1930 पर कॉल करके भी इस तरह के फेक कॉल्स के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles