Thursday, April 3, 2025

twang conflict : तवांग झड़प के बाद सरकार का अहम फैसला, लगाए जाएंगे मोबाइल टावर

twang conflict : अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में कुछ दिन पूर्व चीनी सैनिकों के साथ हुई हाथापाई के बाद भारत सरकार ने अहम फैसला लिया है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार 23 नए मोबाइल टावर स्थापित करने जा रही है। तवांग सेक्टर के एक सीनियर अफसर ने बताया, यह निर्णय नौ दिसंबर को यांग्त्से में भारत-चीन सैनिकों के झड़प के बाद लिया गया है। 

तवांग के उपायुक्त केएन दामो ने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार, BSNL और भारती एयरटेल तवांग में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 23 नए मोबाइल टावर स्थापित करेंगे।

अफसरों ने बताया, इस इलाके में वर्तमान में मोबाइल टावर अभी आवश्कता के अनुसार सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। इससे सुरक्षाबलों के साथ ही सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार की तरफ से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अफसर ने बताया, पहले सीमा से सटे इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं था, लेकिन अब हालात बदल गए है और बुम-ला और वाई-जंक्शन पर भी इंटरनेट सर्विस और मोबाइल कनेक्टिविटी मौजूद है। हालांकि, इसमें सुधार की आवश्यकता है। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles