पुलवामा में पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड हमला, बंगाल में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़े

पुलवामा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग सीट पर जारी वोटिंग के दौरान पुलवामा में आतंकियों ने रोहमू पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड से हमला किया है। उधर, पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में भी हिंसा की खबरें आ रही हैं। बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के कार्यकर्ता भिड़ गए हैं।

इस चरण में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है। इनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हैं। भाजपा के लिए यह चरण इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव उसे 51 में से 40 सीटें मिली थीं।

स्मृति ईरानी ने कहा- अमेठी राहुल गांधी का परिवार होता तो वो छोड़कर भागते नहीं

वहीं, कांग्रेस को सिर्फ दो सीट पर ही जीत मिली थी। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की सात-सात, बिहार की पांच और झारखंड की चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में लद्दाख सीट के लिए मतदान हो रहा है। अनंतनाग सीट के लिए भी पुलवामा और शोपियां जिले में वोट डाले जा रहा हैं।

Previous articleस्मृति ईरानी ने कहा- अमेठी राहुल गांधी का परिवार होता तो वो छोड़कर भागते नहीं
Next articleनोएडा के फार्म हाउस में रेव पार्टी कर रही 31 महिलाओं सहित 192 गिरफ्तार