आतंकवादी जाकिर मूसा समेत 6 आंतकियों की सूचना से हाईअलर्ट पर चल रहे पंजाब के अमृतसर में बम धमाके की खबर है. यह धमाका अमृतसर के संत निरकारी भवन में हुआ है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 10 घायल हुए है.
Spot visuals: Several injured in a blast at Nirankari Bhawan in Amritsar’s Rajasansi village. More details awaited. #Punjabpic.twitter.com/Fzk0FW4725
अमृतसर के नजदीक स्थित जिस राजासांसी गांव में यह धमाका हुआ है वो पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. संत निरंकारी भवन में रविवार के दिन धार्मिक समागम का कार्यक्रम होता है जिसके चलते यहां काफी भीड़ होती है. धमाके की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है. अभी तक संदिग्धों की कोई पहचान नहीं हो पायी है।
आंतकियो के फिरोजपुर में आने की थी सूचना
कश्मीर से आपरेट करने वाले आंतकी जाकिर मूसा को लेकर खुफीय ऐजेसी के पास जानकार थी कि वो बीते दिनों पंजाब के फिरोजपुर आया था. जिसके बाद पंजाब समेत दिल्ली और उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया था. चार दिन पहले ही पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध आतंकी के इनोबा कार छीनकर उसमें भागने की जानकारी आई थी.