पंजाब के अमृतसर में ग्रेनेड धमाका, 3 की मौत 10 घायल

granade blast in amristar, 3 dead 10 injured
granade blast in amristar, 3 dead 10 injured

आतंकवादी जाकिर मूसा समेत 6 आंतकियों की सूचना से हाईअलर्ट पर चल रहे पंजाब के अमृतसर में बम धमाके की खबर है. यह धमाका अमृतसर के संत निरकारी भवन में हुआ है. इस धमाके में 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 10 घायल हुए है.

समागम का था कार्यक्रम

अमृतसर के नजदीक स्थित जिस राजासांसी गांव में यह धमाका हुआ है वो पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है. संत निरंकारी भवन में रविवार के दिन धार्मिक समागम का कार्यक्रम होता है जिसके चलते यहां काफी भीड़ होती है. धमाके की जानकारी पाकर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है. अभी तक संदिग्धों की कोई पहचान नहीं हो पायी है।

आंतकियो के फिरोजपुर में आने की थी सूचना

कश्मीर से आपरेट करने वाले आंतकी जाकिर मूसा को लेकर खुफीय ऐजेसी के पास जानकार थी कि वो बीते दिनों पंजाब के फिरोजपुर आया था. जिसके बाद पंजाब समेत दिल्ली और उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया था. चार दिन पहले ही पंजाब के पठानकोट में संदिग्ध आतंकी के इनोबा कार छीनकर उसमें भागने की जानकारी आई थी.

Previous articleUP POLICE PAC में भर्ती होने वालों के एक साल की मिली छूट
Next article‘राफेल’ के बाद ‘रोमियो’ खरीदने की फिराक में भारत, एक पल में खत्म कर देगा सबमरीन