जुलाई में GST कलेक्शन 10.3% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये पर

माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह जुलाई में 10.3% बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. यह GST प्रणाली लागू होने के बाद से किसी महीने में दर्ज तीसरा सर्वाधिक कर संग्रह है.

सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कुल रिफंड 16,283 करोड़ रुपये रहा. इस रिफंड के बाद शुद्ध GST संग्रह 14.4% बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा.

जुलाई में सकल GST राजस्व 1,82,075 करोड़ रुपये रहा. इसमें 32,386 करोड़ रुपये का केंद्रीय GST, 40,289 करोड़ रुपये का राज्य GST और 96,447 करोड़ रुपये का एकीकृत GST शामिल है. मुआवजा उपकर संग्रह 12,953 करोड़ रुपये रहा.

GST राजस्व में बढ़ोतरी घरेलू गतिविधियों से संचालित रही. जुलाई में घरेलू गतिविधियों से संग्रह 8.9% बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गया. आयात से राजस्व 14.2% बढ़कर 48,039 करोड़ रुपये हो गया.

अप्रैल, 2024 में सकल GST संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था. उसके पहले अप्रैल, 2023 में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह जुलाई 1.82 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरा सर्वाधिक संग्रह है. चालू वित्त वर्ष में अबतक कुल कर संग्रह 10.2% बढ़कर लगभग 7.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles