GT vs CSK Final: IPL के फाइनल पर छाया बारिश का कला साया, नहीं हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन?

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans ipl 2023 Final Match

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans ipl 2023 Final Match: आईपीएल यह सीजन अपने समापन की ओर है. आज चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच फाइनल मैच खेला जाना है. गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या और चेन्नई की महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है। इस मैच पर बारिश का कला साया मंडरा रहा है।

अहमदाबाद का मौसम बदला हुआ है और रविवार शाम बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अगर आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश धुल जाता है तो किस टीम को ट्रॉफी मिलेगी ये सबसे बड़ा सवाल है। आईएमडी के अनुसार, 28 मई की सुबह अहमदाबाद का मौसम काफी अच्छा रहेगा और धूप खिली रहेगी। लेकिन शाम होते-होते मौसम करवट बदलेगा और काले बादल छाएंगे। शाम में 68 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है, वहीं हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा 78 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और ह्यूमिडिटी के 63 फीसदी चांस है।

ऐसे में अगर बारिश होती है तो फाइनल का मजा किरकिरा कर सकती है। बीते वर्ष आईपीएल 2023 में फाइनल के लिए रिजर्व डे था, मगर इस साल ऐसा नहीं है। आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबला आज होना है। अगर आज बारिश होती है तो चैंपियन टीम का फैसला लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होगा। ऐसे में गुजरात टाइटन्स को विनर बनाया जाएगा।

 

Previous articleWrestler March to New Parliament:पहलवानों के ऐलान के बाद दिल्ली से सटी सभी सीमाएं सील, हाई अलर्ट पर पुलिस
Next articleUP Weather today: यूपी में बारिश के बाद लुढ़का पारा, अगले 36 घंटे तेज आंधी-बारिश का अलर्ट